diwali horizontal

पांच पैसे का सिक्का लाओ जी भर बिरयानी खाओ

0 183

तमिलनाडु : डिजिटल पेमेंट और रुपयों से लेन-देने के जमाने में शायद ही कोई सोच सकता है कि लोगों के पास पांच पैसे के सिक्के भी होंगे। यही सोचकर एक बिरयानी स्टॉल के मालिक ने शर्त के साथ ऑफर दिया कि जिस किसी के पास पांच पैसे का सिक्का होगा, उसे फ्री में बिरियानी दी जाएगी। लेकिन दुकान मालिक को ऑफर देना भारी पड़ गया। अगले दिन पांच पैसों के सिक्कों के साथ 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान मालिक को शटर गिराकर पुलिस को बुलाना पड़ा। यह मामला तमिलनाडु के मदुरै का है, जहां एक व्यक्ति ने सुकन्या बिरयानी स्टॉल शुरू किया है। दुकान मालिक ने अपने स्टॉल के प्रमोशन के लिए बड़ा सोच-समझकर एक ऑफर दिया कि जो कोई भी पांच पैसे का सिक्का लाकर देगा, उसे मुफ्त बिरयानी दी जाएगी। ऑफर देते वक्त उस दुकान मालिक को तो इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी इस घोषणा से इतना बड़ा बवाल मच जाएगा।

अगले दिन इस बिरयानी स्टॉल के बाहर मुफ्त बिरयानी के लिए सैकड़ों की भीड़ पांच पैसे का सिक्का हाथ में लिए जमा हो गई। तकरीबन 300 से ज्यादा लोग मुफ्त बिरयानी  खाने के लिए दुकान के बाहर जुट गए। मुफ्त की बिरयानी खाने के चक्कर में लोग ये भूल गए कि अभी भी कोरोना वायरस गया नहीं है। कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बस 5 पैसे का सिक्का लेकर लाइन में खड़े रहे। मुफ्त बिरयानी के लिए जुटे लोगों ने जमकर बवाल काटा। बाद में दुकान मालिक को पुलिस को बुलाना पड़ गया। इसके बाद पुलिस ने आकर लोगों को संभाला और भीड़ को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस बीच कुछ लोगों ने ये भी शिकायत की कि 5 पैसे देने के बाद भी उन्हें बिरयानी नहीं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.