diwali horizontal

नेपाल बॉर्डर पर गरज रहा बुलडोजर।

0 185

नेपाल बॉर्डर पर गरज रहा बुलडोजर।

यू पी Live: नेपाल सीमा से लगे जिलों में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी है। श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और लखीमपुर खीरी में कई मदरसे ध्वस्त किए गए। सिद्धार्थनगर में मदरसों को सील किया गया और कुछ को स्वयं ध्वस्त कर दिया गया।

महराजगंज में पांच अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई। श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार को तहसील जमुनहा के ग्राम रामपुर बस्ती में शासकीय भूमि पर स्थित अवैध मदरसा को ध्वस्त कर दिया गया है। यही कार्रवाई भिनगा तहसील के ग्राम केशवापुर, जोगिनभरिया में स्थित मदरसे पर भी की गई। इसके साथ ही निजी भूमि पर अमान्यता प्राप्त दो मदरसों को चिह्नित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई। लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने यहां सार्वजनिक भूमि पर एक मस्जिद, एक मजार, एक ईदगाह पर अतिक्रमण पाया है, जबकि निजी भूमि पर दो मदरसे ऐसे पाए गए, जो अवैध हैं। यहां एक को सील करते हुए दो ईदगाह पर कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध मस्जिद व मजार को भी हटाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.