diwali horizontal

दीवाल काटकर नगदी सहित जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

0 119

 

कन्नौज ।गृह स्वामी सहित परिवार के अन्य लोगों सहित इलाज के लिए कानपुर गए व्यक्ति के घर को अकेला पाकर चोरों ने दीवाल काटकर नगदी सहित जेवर ऊपर हाथ साफ किया वही पहचान मिटाने को लेकर सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए ।
जनपद मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नखासा निवासी आयकर अधिवक्ता मनोज कुमार चतुर्वेदी अपनी पत्नी और बच्चों के इलाज के लिए अपनी बड़ी पुत्री के साथ कानपुर गए हुए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने छत के रास्ते से आकर दीवाल काटकर घर में नगदी सहित जब रातों पर हाथ साफ कर दिया सुबह जब पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के बच्चों द्वारा छत की दीवाल कटी हुई देखकर अपने पिता को सूचना दी गई तो उनके द्वारा सूचना फोन के माध्यम से कानपुर में इलाज करा रहे मनोज चतुर्वेदी को दी गई चोरी की सूचना मिलने पर मनोज चतुर्वेदी जब अपने घर आए तो उन्होंने घर के अंदर ताले टूटे हुए देखे तो उनके होश उड़ गए जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 को दी डायल 112 द्वारा कोतवाली में सूचना करने पर मौके पर पहुंचे सिटी इंचार्ज आनंद कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की वही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायर टीम ने जाकर अपनी कार्रवाई पूरी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.