
लखनऊ में ‘गाड़ी टकराने’ के बहाने लूट की वारदात का खुलासा, तीन गिरफ्तार; एक अभियुक्त फरार
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन-दक्षिणी अंतर्गत थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘गाड़ी टकराने’ के बाद की गई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पुरुष अभियुक्तों व एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है।
घटना का विवरण
घटना बीते शनिवार, 6 दिसंबर 2025 की शाम शहीद पथ के पास हुई थी। वादी अखण्ड प्रताप सिंह के अनुसार, उनकी कार को आरोपियों की कार ने जानबूझकर टक्कर मारी। इसके बाद आरोपियों ने उनसे मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी कार, एप्पल लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए।
पीड़ित की तहरीर पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा अपराध संख्या 980/2025 दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को सेक्टर-10 गोल चौराहे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
विवेक कुमार यादव (28 वर्ष), निवासी कन्नौज
किशन कुमार यादव (27 वर्ष), निवासी कन्नौज
सीमी देवी (25 वर्ष), निवासी मथुरा
बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से लूट के सामान का एक हिस्सा बरामद किया है।
बरामद माल:
– ₹25,000 नकद
– 01 एप्पल लैपटॉप (सिल्वर)
प्रयुक्त वाहन:
– स्विफ्ट डिजायर UP32MH3137
छीनी गई वादी की ग्रैंड विटारा कार को अभियुक्तों ने घटना के बाद थाना पीजीआई क्षेत्र में छोड़ दिया था, जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी थी।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पूछताछ में पता चला कि इस लूट में उनका चौथा साथी सौरभ राजपूत (निवासी कन्नौज) भी शामिल था, जिसके पास लूटे गए ₹1.5 लाख रुपये गए। सौरभ वर्तमान में फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
अभियुक्तों के खिलाफ लूट, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।