diwali horizontal

कैटवॉक अकादमी को अंतरराष्ट्रीय पहचान, मिसेज यूनिवर्स 2025 के लिए अर्चना निरंजन भारत की प्रतिनिधि घोषित

0 300

कैटवॉक अकादमी को अंतरराष्ट्रीय पहचान, मिसेज यूनिवर्स 2025 के लिए अर्चना निरंजन भारत की प्रतिनिधि घोषित

लखनऊ: फैशन और पेजेंट्री की दुनिया में प्रशिक्षण देने वाली लखनऊ की कैटवॉक अकादमी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। मॉडल ग्रूमिंग के क्षेत्र में अग्रणी इस संस्था को अब अंतरराष्ट्रीय पेजेंट के लिए नेशनल डायरेक्टरशिप लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे यह भारत की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि चयन करने की पात्र हो गई है।अकादमी ने इस अवसर पर गर्व के साथ घोषणा की कि झांसी की रहने वाली मिसेज अर्चना निरंजन को मिसेज यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। अर्चना एक सफल व्यवसायी हैं और विभिन्न राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने मिसेज यूनिवर्स ओशिनिया 2025 का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया है। अब वे 1 से 9 अक्टूबर 2025 तक फिलीपींस में आयोजित होने जा रही मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।इसके साथ ही कैटवॉक अकादमी की एक अन्य छात्रा गौरी सिंह राजपूत का चयन “मिस टीन डीवा इंडिया” के फाइनल राउंड के लिए हुआ है, जो जुलाई 2025 में जयपुर में आयोजित होगा। यह दोनों उपलब्धियां कैटवॉक अकादमी की उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की पुष्टि करती हैं।कैटवॉक अकादमी भारत की उन चुनिंदा संस्थाओं में शामिल है जो मॉडलिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन स्टाइलिंग, पेजेंट कोचिंग और प्रोडक्ट लिंकिंग जैसी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराती हैं। यहाँ छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी पेशेवरों से प्रशिक्षण और मेंटरशिप प्राप्त होती है।संस्था के संस्थापक और निदेशक अमित सैमसन नानू के नेतृत्व में अकादमी ने अपने कोचिंग नेटवर्क को मजबूत किया है, जिसमें प्रमुख विशेषज्ञों का योगदान शामिल है—आशीया सहोता, मनीषा नानू, श्वेता सिंह, ज्योत्सना और शुभम कुमार जैसी हस्तियां इस अकादमी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। कार्यक्रम स्थल और आतिथ्य साझेदार के रूप में रेजेंटा सेंट्रल होटल लखनऊ का सहयोग भी उल्लेखनीय है।कैटवॉक अकादमी ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि वे भारत के साथ-साथ संस्था का नाम भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रौशन करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.