School 1 horizontal

बिना टिकट यात्रियों की पकड़, भ्रष्टाचार में लिप्त सुलतानपुर डिपो के संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला की सेवा समाप्त

Plant 1 horizontal
0 38

बिना टिकट यात्रियों की पकड़, भ्रष्टाचार में लिप्त सुलतानपुर डिपो के संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला की सेवा समाप्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सुलतानपुर डिपो में संविदा पर नियुक्त परिचालक पवन कुमार शुक्ला को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। पवन कुमार शुक्ला द्वारा ड्यूटी के दौरान नौ यात्रियों से किराया लेने के बावजूद टिकट जारी नहीं किया गया था। इस गंभीर अनियमितता की पुष्टि जांच में होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।मामले का खुलासा 16 जुलाई 2025 को स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्क्वाड द्वारा की गई जांच के दौरान हुआ। वाहन संख्या यूपी 42 बीटी 5388 में सहायक यातायात निरीक्षक पंकज कुमार अम्बेश और रामजगत द्वारा की गई चेकिंग में पाया गया कि मोतिगरपुर से सुलतानपुर की यात्रा कर रहे 07 यात्री और कादीपुर से सुलतानपुर की ओर जा रहे 02 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जबकि उनसे किराया वसूला जा चुका था।इस मामले में तैयार की गई रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसके आधार पर पवन कुमार शुक्ला की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।प्रबंधक प्रवर्तन गौरव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद अब तक 100 से अधिक इसी प्रकार की टिकटिंग अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य परिवहन निगम में टिकट न जारी करने की प्रवृत्ति एक संगठित गिरोह के रूप में सामने आ रही है, जिसमें पवन कुमार शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका उजागर हुई है।प्रबंधक ने साफ किया कि प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि निगम की साख और यात्रियों का भरोसा बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.