diwali horizontal

CEO ने सेल्स एक्जीक्यूटिव को उल्टा लटकाकर पीटा,

0 74

CEO ने सेल्स एक्जीक्यूटिव को उल्टा लटकाकर पीटा,

लखनऊ: लखनऊ में शंख एयरलाइंस के CEO श्रवण विश्वकर्मा की पिटाई से घायल सेल्स एक्जीक्यूटिव के शरीर पर 19 चोटें आई हैं। CEO ने साथियों के साथ मिलकर प्रभात लोहानी को पहले बंधक बनाया फिर उल्टा लटकाकर पीटा था। पीड़ित का आरोप है कि पीटने के बाद शरीर पर नमक भी छिड़का गया।

घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिटाई से घायल इंजीनियर का मेडिकल कराने के बाद CEO समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 20 अप्रैल को ऑर्डर मिलने के बाद टीम श्रवण विश्वकर्मा के घर सामान लेकर पहुंची। जहां उन्होंने ई-मेल के जरिए घर पूरी तरह तैयार न होने की वजह से कुछ दिन बाद आने की बात कही। टीम 28 अप्रैल से उनके घर में काम करने लगी।

5 दिन बाद ही श्रवण काम पूरा करके लिफ्ट चालू करने की बात कहने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। वरना लिफ्ट अच्छे से काम नहीं करेगी। कोई हादसा भी हो सकता है। इस बात से नाराज होकर CEO श्रवण विश्वकर्मा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों का मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पवन यादव, प्रवेश कुमार, राजमनी मौर्य और अभिलान्शु त्रिपाठी को बंधक बना लिया।

इस पर किसी तरह पवन यादव ने मौका पाकर कंपनी के एचआर को दूसरे नंबर से सूचना दी। कंपनी के एचआर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी बातचीत करने पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.