
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंच कर फतेह बहादुर सिंह का हालचाल जाना।
Lucknow Live:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केके हॉस्पिटल, डालीगंज, लखनऊ पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से विधायक की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के इलाज में कोई भी कोताही न बरती जाए और उन्हें हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मंगलवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर छतियारी गांव के पास विधायक की कार का एक्सीडेंट हो गया था। गलत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया था।