
उरई (जालौन) झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास कल्पना ट्रेवल्स बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे घुस गई जिसमें बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक मौका पाकर भाग गया लेकिन बस में सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची वही सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया पिरौना चौधरी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर रविवार की देर रात कल्पना ट्रेवल्स बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करते समय बस ट्रक में घुसा दी बस उरई की और से झांसी की ओर जा रही थी हादसे से सवारियों में हड़कंप मच गया। हाईवे से गुजर रहे वाहनों ने अपने वाहनों को रोककर तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी हादसे में दो सगी बहनों के साथ आठ वर्षीय अयान घायल हो गया मुन्नी बेगम ने बताया कि शादी में शामिल होने जा रहे थे एक्सीडेंट में मुन्नी बेगम 58 वर्ष निवासी सोमई की छाती में चोटे आयी वही रसीदन 55 वर्ष रहिया कोतवाली उरई की पैरो में चोटे और बालक अयान का हाथ फैक्चर हो गया
हादसे से सवारियों में मची चीखपुकार
उरई। नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे से बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई। सवारियों ने बताया कि ऊपर वाले कि कृपा से आज एक बड़ा हादसा होते बच गया।