diwali horizontal

चिनहट पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, लाखों के जेवरात व नकदी के साथ किया खुलासा

0 74

चिनहट पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, लाखों के जेवरात व नकदी के साथ किया खुलासा

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए एक बड़ी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी योजनाबद्ध तरीके से घर की रेकी कर वारदात को अंजाम देता था। चिनहट पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी के पास से चोरी गए कीमती जेवरात, नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार 31 मई को चिनहट क्षेत्र निवासी विशाल शर्मा ने थाना स्थानीय पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ली है। मामले में मु.अ.सं. 276/2025 धारा 305A/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। विवेचना उपनिरीक्षक अनुज सिंह को सौंपी गई थी।तफ्तीश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल अभियुक्त हरदासीखेड़ा रोड के पास बाबा हॉस्पिटल के पास देखा गया है। इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 2 जून को आरोपी मोहम्मद आकिल पुत्र सकील, निवासी ग्राम जावन करौंदा, थाना औरास, जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र लगभग 29 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया। बरामदगी में एक गले की चेन जिसमें पीली धातु के गोल मोती लगे हैं, एक अन्य पीली धातु की चेन, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स, तीन जोड़ी पायल, छह सफेद धातु के सिक्के, एक पायल का टुकड़ा, मोटोरोला कंपनी का ब्लू रंग का मोबाइल फोन और कुल ₹23,870 नकद शामिल हैं।पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक पेशेवर चोर है जो अकेले ही वारदात को अंजाम देता है। वह पहले रेकी करता था और फिर सुनसान समय पर घरों में सेंध लगाता था। चिनहट क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी के खुलासे से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनुज सिंह, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, उपनिरीक्षक विशाल यादव और कांस्टेबल विनय शुक्ला की अहम भूमिका रही। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का कोई गिरोह से संबंध तो नहीं है और क्या वह अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है।लखनऊ पुलिस ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.