
कैसरबाग थाने के बाहर दो पक्ष भिड़े, शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना कैसरबाग क्षेत्र में शुक्रवार को थाने के बाहर अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पहले से दर्ज मुक़दमे के वादी और प्रतिवादी पक्ष मेडिकल जांच के बाद जैसे ही थाने से बाहर निकले, दोनों आपस में भिड़ गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
थाना कैसरबाग में दो क्रॉस मुकदमे —
मु.अ.सं. 209/2025 और
मु.अ.सं. 210/2025
पहले से दर्ज हैं।
इन मुकदमों से जुड़े दोनों पक्ष मेडिकल जांच के बाद थाने पहुंचे थे। बाहर निकलते ही दोनों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए और बात हाथापाई तक पहुँच गई। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद उप-निरीक्षक विशाल सिंह और उनकी टीम ने हस्तक्षेप किया।
समझाने पर भी नहीं माने, बढ़ा तनाव
पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तकरार और अधिक बढ़ गई और पक्ष आमदा-फौजदारी (लड़ाई पर उतारू) हो गए।
पुलिस ने संभावित संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
-
मो. सिकन्दर
-
अब्दुल्ला
-
अथर्व कृष्ण सक्सेना
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत चालानी रिपोर्ट तैयार कर दी है।
सभी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।