
पार्क की सफाई और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना।
Shan Husain News:कल्लन की लाट, सुपर कालोनी में बने शांति उपवन पार्क में कई महीनो से कूड़ा गंदगी पड़ी हुई थी, शांति उपवन पार्क की सफाई और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के लिए शान भईया का धन्यवाद। पार्क में कूड़ा और गंदगी की समस्या से बच्चों को खेलने में परेशानी होती थी और कार्यक्रम भी नहीं हो पाते थे। शान भईया के प्रयास से पार्क की सुंदरता बढ़ गई पार्क में आने जाने वाले लोगों ने भी शान भईया को धन्यवाद दिया है।

पार्क की सफाई और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना
पार्क में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना एवं वार्ड गोलागंज के लोकप्रिय शान भाई के अथक प्रयासों से पार्क की सुंदरता बढ़ गई है
धन्यवाद शान भाई 🙏
वीं लव यू