diwali horizontal

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 52 से अधिक फरियादियों की समस्याएँ

0 37

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए पीड़ितों की समस्याएँ सीधे सुनकर त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 52 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याएँ मुख्यमंत्री के सामने रखीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हर फरियादी के पास पहुँचकर उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनते रहे। अधिकांश शिकायतें आर्थिक सहायता, अवैध कब्जों, बिजली से जुड़े मामलों, शिक्षा संबंधी दिक्कतों और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी थीं। फरियादियों की व्यथा सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए।

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि जनपद स्तर पर हर पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति परेशान न हो और हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि जनता के कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को न्याय और सुरक्षा मिले। जनता दर्शन में मिले सभी मामलों की निगरानी शासन स्तर से की जाएगी, ताकि हर पीड़ित को उचित राहत मिल सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.