diwali horizontal

योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें, जमीन कब्ज़ा मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

0 46

योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें, जमीन कब्ज़ा मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ/गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर करीब 200 लोगों की समस्याएँ सुनीं। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी लोगों के बीच जाकर उनके प्रार्थना पत्र स्वयं लेते दिखाई दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।

जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायतें सबसे अधिक सामने आईं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरीबों की जमीनों पर दबंगों या माफिया द्वारा कब्ज़ा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मामले में पीड़ित लगातार परेशान है, तो उसकी विस्तृत जाँच कर जिम्मेदारी तय की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुँचे। किडनी के इलाज व डायलिसिस के लिए धनराशि न होने की बात सामने आने पर सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उपचार में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पताल से इलाज का अनुमान पत्र (estimate) तैयार कर जल्द शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.