diwali horizontal

सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ की रैली से समाजवादी पर बड़ा हमला।

0 73

सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ की रैली से समाजवादी पर बड़ा हमला।

C.M. in Azamgarh Rally:आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया उन्होंने कहा कि एक साथ 60 हजार 244 भर्ती हो गई…कोई सिफारिश नहीं. अगर 2017 के पहले ये हुआ होता, तो चाचा और भतीजा झोला लेकर वसूली के लिए निकल गए होते.

यानी वहां पर भी भेद होता था. पैसा लिए बगैर तो किसी की भर्ती होती ही नहीं थी. लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं. अब तो सबको अवसर मिल रहा है”

Leave A Reply

Your email address will not be published.