
गोरखपुर सैनिक स्कूल में जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, सीएम योगी ने ‘देश तोड़क तत्वों’ पर बोला हमला
गोरखपुर सैनिक स्कूल में जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, सीएम योगी ने ‘देश तोड़क तत्वों’ पर बोला हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सैनिक स्कूल गोरखपुर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के नाम पर बने 1000+ क्षमता वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। उन्होंने जनरल रावत की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने देश की एकता, समरसता और राष्ट्रीय कर्तव्यों को लेकर व्यापक संदेश दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग ‘देश तोड़क तत्व’ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सत्ता में आने पर केवल अपने परिवार के लिए संपत्ति, विदेशों में होटल और द्वीप खरीदने में लगे रहते हैं। उन्होंने चेताया कि जाति और क्षेत्र के नाम पर दिए जाने वाले ‘तात्कालिक लॉलीपॉप’ देश के हित में नहीं हैं; देश का विकास एकता और समरसता से ही संभव है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ को जीवन का शाश्वत मंत्र बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत इन पांच प्रणों के सच्चे पालनकर्ता थे।
नीचे सीएम योगी द्वारा पंच प्रण की व्याख्या:
प्रण संख्या – प्रण – संदेश
-
विरासत पर गौरव की अनुभूति – श्रीराम, श्रीकृष्ण, महाराणा प्रताप, शिवाजी और सैनिकों की विरासत पर गर्व करें।
-
गुलामी के अंशों का अंत – गुलामी की मानसिकता को पूरी तरह खत्म करना होगा; हमारे नायक महाराणा प्रताप, शिवाजी और जनरल रावत हैं।
-
सुरक्षा बलों का सम्मान – सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के कारण ही हम सुरक्षित हैं।
-
सामाजिक एकता – देश तभी आगे बढ़ेगा जब सामाजिक समरसता और भारतीयता का भाव मजबूत होगा।
-
नागरिक कर्तव्य – अधिकारों के साथ कर्तव्यों को निभाना ही देश को महान बनाता है।
सैनिक स्कूल गोरखपुर को सीएम योगी ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाला संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।
वर्ष 2018 में सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के लिए आरक्षण शुरू किया गया था, और वर्तमान में 75 बालिकाएं यहां प्रशिक्षण ले रही हैं।
सीएम योगी ने ट्रेड यूनियन को ‘व्यवस्था नष्ट करने वाली बीमारी’ बताते हुए गोरखपुर खाद कारखाने का उदाहरण दिया, जो इसी कारण बंद हो गया था।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने घोषणा की कि गोरखपुर सैनिक स्कूल हर वर्ष 8 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत और अन्य बलिदानियों की स्मृति में ‘प्रेरणा दिवस’ मनाएगा।
समारोह में असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा और पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया भी उपस्थित रहे।
