
लखनऊ । कमिश्नर ने मंगलवार को अमीरुद्दौला लाइब्रेेरी का औचक निरीक्षण किया। लाइब्रेरी में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने लाइब्रेरी के पढ़ाई वाले हाल में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था साथ ही लाइब्रेरी में वेन्टीलेशन का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। साथ ही लाइब्रेरी में आने वाले आगन्तुकों के लिये एक लॉकर रूम बनाया जाये। कमिश्नर ने लाइबे्ररी में रि-डिजाईनिंग का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने किताबों की कैट लॉगिंग कराने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी के निकट गुलाब वाटिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने देखा पार्क की रेलिंग टूटी हुई है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत कराये। इसके अलावा रंगाई-पुताई सहित पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखे। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और स्मार्ट सिटी कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।