diwali horizontal

यूपी एमएलसी चुनाव 2026 की तैयारी में कांग्रेस, 11 सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

0 45

यूपी एमएलसी चुनाव 2026 की तैयारी में कांग्रेस, 11 सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

लखनऊ | राजनीतिक समाचार
उत्तर प्रदेश में आगामी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देनी शुरू कर दी है। सोमवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी 11 सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त करने की घोषणा की।

अजय राय ने स्पष्ट किया कि नवंबर 2026 में होने वाले स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और संगठनात्मक स्तर पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

11 सीटों पर कांग्रेस का ‘प्लान-2026’

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने इस बार सांसदों, पूर्व मंत्रियों और अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि चुनावी तैयारी, कार्यकर्ताओं के समन्वय और योग्य उम्मीदवारों के चयन में मजबूती लाई जा सके।

मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी के अनुसार, यह नियुक्तियां जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

निर्वाचन क्षेत्र नियुक्त पर्यवेक्षक
लखनऊ स्नातक / शिक्षक सीट सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व सांसद पीएल पुनिया
वाराणसी सीट पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, पशुपति नाथ राय
प्रयागराज (इलाहाबाद) स्नातक सीट सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी
मेरठ सीट सांसद इमरान मसूद, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल
आगरा सीट सांसद राकेश राठौर, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल
गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट सांसद तनुज पुनिया, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह
बरेली-मुरादाबाद सीट पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली, पूर्व विधायक फूल कुंवर
मेरठ-सहारनपुर शिक्षक क्षेत्र वरिष्ठ शिक्षक नेता बाकिर हुसैन (कोऑर्डिनेटर)

 

संगठनात्मक मजबूती पर कांग्रेस का फोकस

अजय राय ने कहा कि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना, शिक्षकों और स्नातकों से सीधा संवाद स्थापित करना और चुनाव में कांग्रेस की प्रभावी मौजूदगी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अमित राय और लखनऊ स्नातक सीट के कोऑर्डिनेटर देवमणि तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.