
अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बनने पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी बधाई
अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बनने पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी बधाई
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) की उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बनकर वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश के इस लाल की ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को उनके आवास पहुंचकर बधाई दी।अजय राय ने शुभांशु शुक्ला के माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि को पूरे देश और प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला की यह उपलब्धि न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगी। देश के युवा इससे यह संदेश लेंगे कि कठिन परिश्रम, समर्पण और संकल्प के साथ कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।इस अवसर पर अजय राय के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, आर्यन मिश्रा, अब्दुल्ला शेर खान और राजेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे। सभी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
