School 1 horizontal

कांग्रेस पूरे अगस्त मनाएगी आज़ादी आंदोलन स्मृति माह, भाजपा पर लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

Plant 1 horizontal
0 47

कांग्रेस पूरे अगस्त मनाएगी आज़ादी आंदोलन स्मृति माह, भाजपा पर लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त माह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में विशेष ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसी माह 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का आह्वान कर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई थी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त माह को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को समर्पित करते हुए विविध कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इसकी शुरुआत 8 अगस्त को लखनऊ के काकोरी से ‘जय हिन्द यात्रा’ के साथ होगी। इसके पश्चात 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 को आगरा और मुरादाबाद, 11 को अयोध्या, 12 को आजमगढ़, 14 को मैनपुरी, 15 को मऊ, 16 को चंदौली और जौनपुर, 17 को वाराणसी, 18 को गाजीपुर और सीतापुर, 19 को बलिया, 23 को गोरखपुर, तथा 28 अगस्त को सैयदराजा चंदौली में कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। अजय राय ने कहा कि भाजपा आजादी आंदोलन की विरासत को अपनाने का दावा तो करती है, लेकिन उसके वैचारिक पूर्वज सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और आरएसएस ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। उन्होंने दावा किया कि 26 जुलाई 1942 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के गवर्नर को पत्र लिखकर आंदोलन को कुचलने की सलाह दी थी। वहीं सावरकर ने उस समय हिन्दू महासभा के सत्र में अंग्रेजों का साथ देने की बात कही थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल पर भी उन्होंने तीखा प्रहार किया। अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वदेशी की बात करते हैं लेकिन खुद विदेशी महंगे ब्रांड जैसे जर्मन मेबैक का चश्मा पहनते हैं। उन्होंने भाजपा पर दोहरा आचरण अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का पूरा आईटी सेल चीनी उत्पादों से लैस है और देश का व्यापार घाटा चीन के साथ 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक रविंद्र चौधरी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी और प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.