
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज, 17 मई को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज, 17 मई को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पूरे देश में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान को उत्तर प्रदेश में और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 17 मई को वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण संगठन सृजन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में प्रदेश के समस्त जिलों के जिला और शहर अध्यक्ष, जिला संयोजक एवं सभी फ्रंटल, विभाग और प्रकोष्ठों के चेयरमैन शामिल होंगे।कार्यशाला का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पाण्डेय के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल सहित सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई, महिला कांग्रेस की चेयरमैन अलका लांबा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब, एनएसयूआई अध्यक्ष वरूण चौधरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस वॉर रूम प्रभारी एवं सांसद शशिकांत सेंथिल, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन डॉ. अनिल जयहिंद, अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया और अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी उपस्थित रहेंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यशाला संगठन को मजबूती देने, पदाधिकारियों को नई ऊर्जा प्रदान करने और संगठनात्मक दृष्टिकोण को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सशक्त संगठन बनाना आवश्यक है जो भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ जनता की आवाज़ बनकर सामने आए।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के दिशा निर्देशों के अनुरूप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी 2027 के चुनावी रण के लिए बूथ स्तर तक पांच स्तरीय संगठन तैयार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के मुख्य ढांचे के साथ-साथ सभी फ्रंटल, विभाग और प्रकोष्ठों को भी मजबूत किया जाएगा तथा इनके बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि पार्टी को नई ताकत मिले और वह जन-जन तक पहुंच सके।इस कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश में अपनी संगठनात्मक संरचना को मज़बूत कर 2027 के चुनावों में प्रभावी रूप से उतरने की रणनीति बनाएगी। यह कदम पार्टी की गहरी संगठनात्मक पुनर्बालना और जन संपर्क को बढ़ावा देने का हिस्सा है।
