
लखनऊ : चिनहट में सोमवार सुबह नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से निकले 22 वर्षीय संदीप कुमार का शव 24 घंटे बाद फंदे से लटका पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बीबीडी चौकी के प्रभारी प्रियंवद मिश्रा ने बताया कि संदीप कुमार अनौरा कलां निवासी धनीराम का बेटा है और तिवारीगंज की एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गांव के लोगों ने उसे किसान पथ के पास सड़क किनारे एक पेड़ से लटका देख परिजनों को सूचना दी।पुलिस का कहना है कि संदीप का परिजनों से कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद वह घर से निकल गया था। पुलिस खुदकुशी की आशंका जता रही है।