diwali horizontal

लोकतंत्र सेनानी रहे स्व राधेश्याम द्विवेदी की धर्मपत्नी का हुआ निधन

तहसीलदार समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी अंत्येष्टि में हुए शामिल

0 120
उरई (जालौन):आपातकाल के विरोध में मुखर रहे लोकतंत्र सेनानी स्व राधेश्याम द्विवेदी की धर्मपत्नी व स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पुरुषोत्तम नारायण एवं ब्रांच पोस्टमास्टर नरेंद्र द्विवेदी लल्लन की 72 वर्षीय माँ विद्या देवी का गत रोज मंगलवार की शाम 7 बजे ग्राम भेंड़ स्थित निवास स्थल पर निधन हो जाने पर क्षेत्र में शोक व्याप्त हुआ।बुधवार को हुई अंत्येष्टि में पहुंचे तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति,लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष चौ बृजेन्द्र मयंक, लेखपाल सुयश पाठक, प्रधान माताप्रसाद आदि ने स्व विद्या देवी के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।स्व विद्या देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गयीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.