
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वदेशी पर विशेष बल।
Lucknow Live News:उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश-प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू होने से उपभोक्ता और व्यापारी दोनों खुश हैं। लोग सामान खरीदने के लिए निकल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से स्वदेशी चीजें ही खरीदने की अपील की है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं… जीएसटी दरों में बदलाव करके प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को ऐसा तोहफा दिया है कि पूरे देश और प्रदेश की जनता उनका धन्यवाद और अभिनंदन कर रही है। उत्तर प्रदेश के सभी बाजारों में दुकानदार और उपभोक्ता आनंद के साथ खरीदारी कर रहे हैं… कीमतों में भारी छूट देने से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग को काफी लाभ मिल रहा है… मैं दुकानदारों से स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील करता हूं, मैं लोगों से स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील करता हूं।
