diwali horizontal

दरियाबाद में चली विकास की बयार, एक करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

0 175

रामसनेहीघाट, बाराबंकी : क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा ने शुक्रवार को विकासखंड दरियाबाद अंतर्गत तीन गांव में एक करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से तीन सड़कों का लोकार्पण किया, इन सड़कों के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। दरियाबाद विकासखंड अंतर्गत बभनभारी गांव में 800 मीटर लंबी सड़क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक ने किया इस सड़क पर 41 लाख रुपए की लागत आई है। इसी तरह भुजई पुरवा गांव में 500 मीटर लंबी सड़क लागत 25 लाख 19 हजार तथा पाठक पुरवा में 51लाख 12 हजार रूपये की लागत से बनी एक किमी सड़क का लोकार्पण किया

उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर बाकी नहीं बचेगी। जनता की मूलभूत समस्याओं सड़क, पानी, बिजली एवं शिक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है इन बुनियादी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी शीघ्र ही पॉलिटेक्निक की स्थापना पर गंभीरता से विचार कर रही है

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, दरियाबाद ब्लाक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पवन वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, राम आशीष मिश्र, लवलेश पंडित, सत्येंद्र वर्मा, विकास जायसवाल, उत्तम द्विवेदी, प्रशांत श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्र, अनिल वर्मा, राजकुमार दीक्षित, गुरु वर्मा, गौरव सिंह, आदित्य नारायण, पंकज बाजपेई,कुल्लू राठौर, नमन श्रीवास्तव, आशीष मिश्र एवं प्रदीप द्विवेदी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.