diwali horizontal

जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन

0 269

बहराइच  : 20 अक्टूबर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक शौचालय का संचालन ग्राम के बाला जी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा

सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व सदस्य तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप शौचालय का संचालन किया जाय साथ ही ग्राम पंचायत के सभी लोगों को शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाय। इस अवसर पर उपायुक्त स्वतःरोज़गार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज, जिला समन्वयक पंकज शर्मा व अभिषेक सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.