diwali horizontal

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी द्वारा  में घाटों का  निरीक्षण

देवरिया Live 25/10/25

0 35

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी द्वारा  में घाटों का  निरीक्षण

(सिटीजन वॉयस : देवरिया: संवाददाता : पुष्कर मणि त्रिपाठी )
देवरिया: आगामी छठ पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र  एस. चन्नप्पा द्वारा जनपद  का दौरा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल तथा पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन भी उनके साथ उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मंदिर घाट एवं हाथी कुण्ड घाट का स्थलीय निरीक्षण कर छठ महापर्व के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती तथा महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

 मण्डलायुक्त अनिल ढिंगरा  द्वारा निर्देश दिए कि सभी घाटों पर स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए तथा सफाई कर्मियों की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जलस्तर की निरंतर निगरानी की जाए और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा के प्रबंध रहें।

डीआईजी एस. चन्नप्पा द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाएं निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखे जाएं और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि  प्रशासन द्वारा छठ पर्व की तैयारियां संतोषजनक हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो और पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाए।

 

 

जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का किया गया आयोजन।

देवरिया: जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली पर सुनी गयी समस्यायें जनपद में बेहतर जनसुनवाई एवं पुलिस के उत्तरदायित्व निर्धारण करने, संवेदनशीलता बढ़ाने एवं बेहतर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए थाना दिवस पर डेस्क सिस्टम के तहत की गयी जनसुनवाई जनपद  के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में बेहतर जनसुनवाई एवं पुलिस के उत्तरदायित्व निर्धारण करने, संवेदनशीलता बढ़ाने, एवं बेहतर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए थाना दिवस पर डेस्क सिस्टम के तहत समस्त थानों पर हल्का प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने हल्का बीट की डेस्क लगाकर जनसमस्याओ को सुना गया और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी  कराया गया।

जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन द्वारा थाना कोतवाली में जनसमस्याओं को सुना गया जिसके क्रम में  कोतवाली पर कुल 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
 इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गयीं ।

एकौना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 1 अदद मुकुट बरामद

   देवरिया:  पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  एकौना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत  बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा  से सम्बन्धित अभियुक्त विपिन पुत्र आनंद देव प्रसाद निवासी ग्राम एकौना थाना एकौना को मुखबिर की सूचना पर बजरंग चौराहे से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास से एक अदद मुकुट को बरामद करते हुए  विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

  उल्लेखनीय है कि  वादी अतुल पाण्डेय अध्यक्ष रामलीला समिति एकौना द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर  स्थानीय पर बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.