diwali horizontal

 सस्ती रोग निवारण पैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर मैटी को उनके 217 वें जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

0 46

 सस्ती रोग निवारण पैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर मैटी को उनके 217 वें जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

लखनऊ: इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर कांट सीजर मैटी का 217 वां जन्मदिवस श्रद्धा, आस्था एवं उत्साह के साथ बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन, उत्तर प्रदेश के बी एन रोड लालबाग स्थित कार्यालय में मनाया गया ।

 

इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर और बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिसिन के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर मैटी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुआ कार्यक्रम मैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर पी आर धौसिया ने कहा “इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है ” डॉक्टर धौसिया ने बोलते हुए कहा “इलेक्ट्रो होम्योपैथी आम जनता की पैथी है यह बहुत सस्ती पैथी है इसके क्लिनिक गली-गली में होने चाहिये।” लखीमपुर से आय बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिसिन के सदस्य डॉक्टर राकेश शर्मा ने कहा ” इलेक्ट्रो होम्योपैथी रोग निवारण पैथी बुनियादी तौर पर मूल तत्वों पर आधारित है लेकिन कुछ इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवा निर्माता कंपनियां दवा निर्माण में मूल पद्धति की अनदेखी करके दवा बना रही हैं” साथ ही उन्होंने कहा “इलेक्ट्रो होम्योपैथीक दवा निर्माता कुछ कंपनियां होम्योपैथीक दवाओं को ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी का बता कर बेंच रही हैं उनके अनुसार यह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए बड़ी चुनौती है”

 

इस अवसर पर सभा में मौजूद सभी लोगों ने डॉक्टर मैटी और मानवता के प्रति उनके योगदान की सराहना की ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में रायबरेली से आये इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर आर के सहाय, डॉक्टर डी के तिवारी, डॉक्टर राज कुमार, लखीमपुर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर सौम्या शर्मा, डॉ राजेश कुमार, लखनऊ से डॉक्टर मोहसिन खान , डॉक्टर अभिषेक शुक्ला और ईशु के सेक्रेटरी जनरल सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद खालिद सम्मिलित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.