
ट्रामा सेंटर के बाहर नशेबाजों का जमावड़ा
लखनऊ: ट्रामा सेंटर के बाहर नशेबाजों का जमावड़ा,गाड़ियां की आड़ में फुटपाथ पर चल रहा इंजेक्शन का खेल।एक दूसरे को लगा रहे नशेबाज इंजेक्शन, नशीले इंजेक्शन की लत के आदी नशेड़ी,नशा करने के बाद करते है सड़क पर विवाद, मेडिकल कॉलेज के आसपास चलता है नशे का खेल, कौन कर रहा इन नशेबाजों को सप्लाई,लारी कार्डियोलॉजी के बाहर नशेबाजी की वीडियो वायरल।