diwali horizontal

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक समेत बच्चा घायल भिजवाया अस्पताल

अन्य घटना में भी युवक घायल

0 101
कदौरा (जालौन) बस स्टैंड पर तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिसमें बाइक सवार युवक व उसका पुत्र घायल हो गया सूचना पे एम्बुलेंश द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया।ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र बस स्टैंड में शनिवार की अज्ञात ईओं कार द्वारा बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बच्चा समेत युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया बचाव में दौड़े लोगो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेश द्वारा घायलो को सीएचसी ले जाया गया जिसमें घायल कुंज बिहारी पुत्र सुरेन्द्र पाठक निवासी कदौरा गम्भीर रूप से घायल हो गया व उसका बच्चा चुटहिल हो गया जिसने बताया कि वह बस स्टैंड में बच्चे को लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था तभी कोई अज्ञात कार पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गयी।वही दिन जोल्हुओर रोड में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार उदयवीर पुत्र रामाधार घायल हो गया जिसे एम्बुलेंश से सीएचसी कदौरा लाया गया जिसका उपचार किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.