diwali horizontal

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई) अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, 175 सफ़ल अभ्यर्थी चयनित

1 3,240

AUD-20250630-WA0141-1

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई) अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, 175 सफल अभ्यर्थी चयनित

 

लखनऊ, 30 जून 2025 ( नज़र मेहदी)

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के प्राचार्य श्री राज कुमार यादव ने दी।

रोजगार मेले में प्रमुख कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, एजटेक इनफ्रा, जेबीएम, श्रीमन्न लाइफ इंश्योरेस, वी वीन, और सुजलॉन लिमिटेड ने भाग लिया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित करने का प्रयास किया और छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

एम० एच० खान, ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि कुल 175 अभ्यर्थियों को

 

चयन किया गया, जिनमें से 150 पुरुष और 25 महिला अभ्यर्थी हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹12811 से ₹19500 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका, वे आगामी 10 जुलाई 2025 को आईटीआई अलीगंज में आयोजित अगले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

 

रोजगार मेले को सफल बनाने में श्री मकबूल कासिर (अनुदेशक), श्री जेड रहमान (अनुदेशक), ग्रेसिम फाउंडेशन तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

 

 

 

 

1 Comment
  1. Govind ahirwar says

    Job

Leave A Reply

Your email address will not be published.