diwali horizontal

हर व्यक्ति की हर समस्या का होगा समाधान” — उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में दिया भरोसा

0 68

हर व्यक्ति की हर समस्या का होगा समाधान” — उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में दिया भरोसा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने कैम्प कार्यालय, 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि “हर व्यक्ति की हर समस्या का हरसंभव समाधान किया जाएगा।” उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, तथा संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी और विशेष रूप से उत्पीड़न, भूमि विवाद व अवैध कब्जों जैसे मामलों को संवेदनशीलता और गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता हो, वहां कठोर कार्रवाई से भी परहेज न किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान उप मुख्यमंत्री स्वयं फरियादियों के पास पहुंचे और एक-एक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, समस्या का समाधान इस तरह हो कि फरियादी पूरी तरह संतुष्ट हो। महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की शिकायतों को उन्होंने विशेष प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।जनता दर्शन में लखीमपुर, सम्भल, बागपत, कासगंज, मैनपुरी, कानपुर नगर, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, लखनऊ, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, इटावा, सोनभद्र, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, आजमगढ़ सहित करीब तीन दर्जन से अधिक जिलों से आए सैकड़ों लोगों ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। इनमें प्रमुख रूप से भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, उत्पीड़न, आवास आवंटन, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, चिकित्सा सहायता व बिजली कनेक्शन जैसी शिकायतें शामिल रहीं।जनता दर्शन में प्राप्त जमीन से जुड़े मामलों पर उन्होंने विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा जाए और सार्थक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जन समस्याओं के समाधान हेतु उप मुख्यमंत्री ने मौके से ही फतेहपुर, कौशाम्बी, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बलरामपुर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, बदायूं, अयोध्या, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी के जिलाधिकारियों के साथ ही गाजियाबाद व आगरा के पुलिस कमिश्नर, सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं व उन्नाव के पुलिस अधीक्षक और जालौन के मुख्य विकास अधिकारी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर संवाद कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और यह सुनिश्चत किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न हो। जनता दर्शन के उपरांत वे अलीगढ़ के लिए रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.