
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज़: छात्रों को पत्रकारिता में एआई और कौशल विकास पर मार्गदर्शन
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज़: छात्रों को पत्रकारिता में एआई और कौशल विकास पर मार्गदर्शन
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज़ के तहत आज छात्रों को पत्रकारिता जगत में हो रहे तकनीकी बदलाव और कौशल निर्माण पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर दैनिक जागरण अख़बार समूह के स्टेट हेड, श्री आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों से कहा कि “कृत्रिम बुद्धिमता से डरने की जरूरत नहीं है। जैसे हमलोगों ने कंप्यूटर को अपनाया, वैसे ही एआई को भी अपनाया जा सकता है।”श्री शुक्ला ने छात्रों को यह भी समझाया कि एआई द्वारा लिखित समाचार और मानव रिपोर्टर द्वारा तैयार रिपोर्ट में अंतर होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एआई केवल वही जानकारी पेश कर सकता है जो पहले से उपलब्ध है, जबकि मानव रिपोर्टर घटना की सूक्ष्मताओं को देखकर अलग दृष्टिकोण और एंगल से रिपोर्ट तैयार कर सकता है। उन्होंने छात्रों को पत्रकारिता में आ रहे बदलावों से निपटने की रणनीति और पेशेवर अवसरों का विस्तार से वर्णन किया। आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि तकनीकी दुनिया में समय बिताने के साथ-साथ वास्तविक और आभासी दुनिया में संतुलन बनाए रखें।सीरीज़ के दूसरे लेक्चर में प्रख्यात शिक्षाविद और लेखक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों को लेखन की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सही समय और अवसर का उपयोग कर पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बनाई जा सकती है। उन्होंने संजय गांधी के प्लेन एक्सीडेंट केस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे उस घटना की सूक्ष्म रिपोर्टिंग आज भी पाठकों के लिए प्रासंगिक है।विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद पांडेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवा पत्रकारों को बदलाव को समझकर अपने कौशल का विकास करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिक दुनिया तकनीकी और भाषा दोनों पर आधारित है, और भारत को पुनः ज्ञान आधारित सभ्यता और विश्व गुरु बनाने के लिए मिथकों को तोड़कर विज्ञान और विचार का संतुलित उपयोग करना होगा।
इस अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी के अलावा डॉ. लोकनाथ, डॉ. कुंवर सुरेंद्र बहादुर, डॉ. अरविंद सिंह, रिसोर्स पर्सन डॉ. रंजीत कुमार और डॉ. अरविंद भी उपस्थित रहे।इस एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज़ ने छात्रों को न केवल पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया बल्कि उन्हें तकनीकी और नैतिक दोनों दृष्टियों से पत्रकारिता में सफल होने के लिए प्रेरित किया।
