
लखनऊ : कोविड कमांड सेंटर पर परिजनों का बुरा हाल चिलचिलाती धूप में परिजन सहायता की लगा रहे हैं गुहार रेफरल लेटर बनवाने के लिए घंटों करना पड़ रहा है इंतजार परिजनों का आरोप कोविड कमांड सेंटर पर नहीं हो रही है सुनवाई सुबह 9 बजे से लगे है लाइन में नहीं बन पा रहा है रेफरल लेटर:परिजन कोविड कमांड सेंटर के बाहर 5 घंटे तक कार में तड़पती रही 65 वर्षीय सुनैना निगम