diwali horizontal

किसान पाठशाला व ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी का हुआ आयोजन

0 85

हरदोई: आज जनपद में  द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों के आयोजन के पंचम दिवस का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी द्वारा विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत गुलामऊ में किया गया एवं उनके द्वारा पंचायत भवन मे वृक्षारोपण भी किया।

किसान पाठशाला मे उपस्थित कृषको से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानो की समस्यायो को सुना और मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियो को शिकायतो के निस्तारण के निर्देष दिये गये जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ की चर्चा करते हुये बताया की कृषक इस विधि से रसायन मुक्त अन्न, सब्जी एवं फल उगाकर बाजार मे अधिक दाम प्राप्त कर अपनी आय को दोगुनी कर सकते है। डा0 नन्द किषोर उप कृषि निदेशक के द्वारा कृशक उत्पादक संगठन एफपीओं के बारे मे जानकारी दी। उक्त के अतिरिक्त श्री अन्न फसलो के बारे मे जानकारी देते हुये बताया की श्री अन्न के सेवन से शरीर मे डायबिटीज, रक्तचाप, हड्डियो सम्बन्धी रोग नही होते कृषक भाईयो से अनुरोध किया कि

अपने खेतो मे श्री अन्न फसलो की बुवाई अवश्य करे। खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढाने के लिए उन्नतषील तकनीकी के प्रचार-प्रसार के बारे में भी जानकारी दी गयी। कृशि विभाग के कर्मचारियो द्वारा अन्य किसान पाठशालाओं मे जैसे कृषि विभाग, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाआंे की जानकारी दी गयी। जनपद में 135 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशला/ग्राम पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठीयों का आयोजन किया गया जिनमें लगभग 13400 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.