diwali horizontal

लखनऊ में कोरोना का 5वां केस की पहचान हुईं।

0 46

लखनऊ में कोरोना का 5वां केस की पहचान हुईं।

Lucknow News:    लखनऊ में कोरोना का 5वां केस मिला है। शहर के त्रिवेणी नगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज पिछले 8 साल से हार्ट पेशेंट है।मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 31 मई से उन्हें लगातार बुखार की शिकायत थी। जुकाम के लक्षण भी थे। निजी पैथोलॉजी में जांच करने के बाद सोमवार देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके राजधानी के लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में कोरोना के RT-PCR जांच शुरू नहीं की जा रही है।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.