diwali horizontal

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद के व्यापारी से मिलकर समस्याओं को जाना।

0 53

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद के व्यापारी से मिलकर समस्याओं को जाना।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को अमीनाबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने बाजार की बदहाल व्यवस्था, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से अवगत कराया।

वित्त मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमीनाबाद बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि व्यापारी और ग्राहक दोनों को सुविधा मिल सके।

 

 

अमीनाबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंत्री का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि सरकार उनके मुद्दों पर जल्द ही कार्यवाही करेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.