
एटीएस मुख्यालय पर अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन।
Lucknow News:मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) के कमांडोज़ को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा जवानों को न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी गई, बल्कि कई व्यावहारिक एवं ऐक्शन-आधारित अभ्यास भी करवाए गए
आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया एवं अलार्म प्रक्रिया का अभ्यास।
विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों (CO₂, फोम, वाटर बेस्ड एक्सटिंग्विशर आदि) के प्रयोग की प्रायोगिक जानकारी और उपयोग का अभ्यास
धुएँ से भरे कमरों से घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने की रेस्क्यू तकनीक
“स्टॉप, ड्रॉप एंड रोल” और “क्रॉल लो अंडर स्मोक” जैसे बचाव तकनीकों का डेमो और अभ्यास
सिम्युलेटेड फायर ज़ोन में कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों (जैसे – फायर सूट, हेलमेट, ब्रीदिंग ऐपरेटस) के सही उपयोग की जानकारी
हाइड्रेन्ट लाइन जोड़कर उच्च दबाव से पानी फेंकने का अभ्यास
टीम-कोऑर्डिनेशन के तहत फायर कण्ट्रोल एवं कमांड कम्युनिकेशन प्रणाली का प्रशिक्षण
मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने एक नकली आपातकालीन स्थिति का सामना करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया, आग पर काबू पाने, और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को व्यवहार में लाया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में कार्यरत कमांडोज़ को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अधिक सशक्त बनाना और किसी भी आपातकालीन अग्नि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
अग्निशमन विभाग का यह प्रयास राज्य सुरक्षा बलों को न केवल आपदाओं के प्रति अधिक जागरूक बना रहा है, बल्कि उनकी दक्षता और तत्परता को भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ा रहा है।