
कैसरबाग में वकीलों के गुट में फायरिंग, 2 को लगी,ट्रामा में भर्ती।
LUCKNOW NEWS: लखनऊ के वजीरगंज थाना के अंतर्गत रेजिडेंसी के पास 2 गुटों में जबरदस्त फायरिंग हुई,2 को लगी गोली ,ट्रामा में भर्ती कराया गया,पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है।
मड़ियांव निवासी कुंवर अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह के रिश्तेदार दिलीप सिंह का रेजीडेंसी के पास चैंबर है। अंबिका का कहना है कि शनिवार देर रात वह कुछ साथियों के साथ चैंबर में बैठे थे। इस दौरान मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन साथियों संग पहुंचे।
आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग शुरू हो गई। अंबिका को कमर, पैर, हाथ और साकिब को गर्दन के पास गोली लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।