diwali horizontal

बाजारखाला से पांच शातिर चोर गिरफ्तार

0 200

लखनऊ :  बाजारखाला थाना पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम अंकुर मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद मिश्रा निवासी राम नगर ऐशबाग, समीर सम्राट पुत्र मोहम्मद कुमार निवासी झोपड़पट्टी रामनगर, दुर्गेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय देवता राम निवासी चमरिया कॉलोनी धोबी घाट, राजेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र कश्यप निवासी कुण्डरी रकाबगंज और चांद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हसीब निवासी झोपड़पट्टी राम नगर ऐशबाग बताया है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन गीजर टंकी तांबा, 20 टोंटी स्टील की, दो एसी कॉपर पाइप, 1 घरेलू गैस सिलेंडर, एक खाली सिलेंडर 5 किलो, एक बड़ी परात पीतल की, एक चांदी का कलश और चार कैमरे बरामद किए हैं। पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.