diwali horizontal

भीषण बाढ़ से डूबता पंजाब !

0 361

भीषण बाढ़ से डूबता पंजाब !

पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है और तीन लोग लापता हैं। राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 1948 गांव प्रभावित हुए हैं। करीब 3,84,000 लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं

जिनमें से 21,929 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। खेती को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, जहां 1,72,000 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। राज्य की बासमती फसल को भारी क्षति पहुंची है, और अनुमानित नुकसान लगभग ₹800 करोड़ का है।

पंजाब में सतलुज नदी से बाढ़ का खतरा बढ़ा है. लुधियाना में बांध कटने से 15 गांवों में पानी घुसने का डर है. राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और जेवर के लोगों ने पंजाब में बाढ़ से बेघर हुए लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है। उन्होंने गांवों में जाकर राहत सामग्री एकत्रित की जिसमें ज्यादातर गेहूं के दाने शामिल थे। यह सामग्री पंजाब के गुरदासपुर अमृतसर रमदास और अजनाला जिलों में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जाएगी ताकि उन्हें इस आपदा में कुछ सहायता मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.