diwali horizontal

ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड द्वारा कोरोना और लाकडाउन से परेशान लोगों को भोजन वितरण।

0 180

लखनऊ : ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड द्वारा कोरोना से परेशान और लॉकडाउन से परेशान लोगों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर भोजन सामग्री वितरित की गई। यह वितरण कार्यक्रम 1 सप्ताह तक चला। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 2300 लोगों को भोजन सामग्री बिस्किट पानी की बोतल और कच्चा राशन सामग्री दिया गया आज आधार कार्ड के आधार पर 200 परिवारों को भोजन सामग्री प्रदान की गई। इन सामग्री में 21 किलो अनाज दाल चावल शक्कर तेल आटा नमक इत्यादि चीजें जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी इस सामग्री वितरण कार्यक्रम में महासचिव हसन मेहंदी और प्रचार मंत्री हुसैन जामिन नकवी ने हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.