diwali horizontal

लखनऊ के नाका थाना अंतर्गत आर्या नगर में फ्लैट के नाम पर 20 लाख की ठगी।

0 84

लखनऊ के नाका थाना अंतर्गत आर्या नगर में फ्लैट के नाम पर 20 लाख की ठगी।

Lucknow Crime News:लखनऊ के नाका के आर्यानगर निवासी गुरमीत सिंह से फ्लैट के नाम पर अंबर इंफ्राटेक के संचालक नई दिल्ली के जामिया नगर ओखला साउथ के सैफ अमन और नाका के दीपक कपूर, सचिन कुमार शुक्ला ने 20 लाख रुपये ठग लिए।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर बृहस्पतिवार को आलमबाग पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी की धारा में एफआईआर दर्ज की।

 

गुरमीत के मुताबिक वर्ष 2020 में उनकी पहचान सचिन से हुई। उसने कम दाम में अच्छा फ्लैट दिलाने की बात कहते हुए सैफ और दीपक से मुलाकात कराई। बताया कि दोनों आलमबाग में अपार्टमेंट बनवा रहे हैं। 18 महीने में घर के सामान के साथ फ्लैट दे देंगे।

 

फर्म संचालकों ने गुरमीत को अपार्टमेंट का नक्शा व फ्लैट की 3डी डिजाइन दिखाई। झांसे में आए गुरमीत ने तीनों को 23 मार्च 2020 से एक जनवरी 2021 तक टुकड़ों में 20 लाख रुपये दे दिए। इसके बावजूद आरोपियों ने फ्लैट किसी और को बेच दिया। गुरमीत ने रकम वापस मांगी तो हत्या की धमकी दी। आरोपी चार साल तक टरकाते रहे। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज के मुताबिक विवेचना के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होवोगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.