diwali horizontal

भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्णहोने पर मैत्रेय हाकी मैच का हुआ आयोजन! 

0 45

भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्णहोने पर मैत्रेय हाकी मैच का हुआ आयोजन! 

 कुशीनगर :  क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज हाॅकी एसोशिएशन उ0प्र0 एवं जिला खेल कार्यालय, कुशीनगर के संयुक्त तात्वावधान में महिला एवं पुरुष वर्ग के दो रोमांचक हॉकी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मेजर ध्यानचंद जी के फोटो पर अजय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष हाॅकी संघ कुशीनगर एवं प्रियेश पाण्डेय, सचिव हाॅकी संघ के द्वारा पुष्प अर्पित कर मैच का शुभारम्भ किया गया। जिसमें पहला मैच, कुशीनगर रेड, बालिका बनाम कुशीनगर पिंक बालिका के बीच खेला गया जिसका स्कोर 1-1 से बराबर रहा। जिसका निर्णय पेनैल्टि स्टोक के द्वारा हुआ जिसमें कुशीनगर पिंक 2-0 से विजयी रही।
            दूसरा मैच कुशीनगर व्हाईट बालक बनाम कुशीनगर ब्लू बालक के बीच हुआ जिसका फाईनल स्कोर 2-1 से कुशीनगर ब्लू बालक विजयी रही। जिसमें विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा हाॅकी के वरिष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जवाहर लाल मुंशी, आजाद अंसारी, सत्येन्द्र सिंह, विनीत बंटी, दिनेश सिंह, कविन्द्र सिंह, चंदन दूबे, सुनील प्रजापति, सुधीर त्रिपाठी, डाॅ0 रामनुज पाण्डेय, टी0एन0राय, शिवशंकर तिवारी, के0पी0 सिंह, संजय मणि त्रिपाठी, बाबू नन्द सिंह, अख्तर हुसैन, दिनेश सिंह, अमिताभ त्रिपाठी, अरविन्द गोंड, सफीकुर हन्नास, सूरज कुमार, दुर्गावती, पंकज यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे। श्री अजय कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष हाॅकी एसोशिएशन, कुशीनगर के द्वारा आभार व्यत कर मैच का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.