diwali horizontal

गाजीपुर पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं में संलिप्त चार बाल अपचारियों को दबोचा, पिस्टल, कारतूस और 8,210 रुपये बरामद

0 180

गाजीपुर पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं में संलिप्त चार बाल अपचारियों को दबोचा, पिस्टल, कारतूस और 8,210 रुपये बरामद

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार नाबालिग बाल अपचारियों को दबोचकर संरक्षण में ले लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई लाइसेंसी पिस्टल, 12 कारतूस, कुल 8,210 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।घटनाओं का सिलसिला 12 अगस्त 2025 को शुरू हुआ, जब सुरेंद्र नगर निवासी जगजीवन राम ने अपने घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसके बाद 16 अगस्त को सन्दीप वर्मा ने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी (D-Block, इन्दिरा नगर) से ताला तोड़कर रखी गई 0.32 बोर पिस्टल, 12 कारतूस और 150 रुपये नकद चोरी किए जाने की सूचना दी। दोनों घटनाओं के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।पुलिस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर संदिग्धों की पहचान की और 18 अगस्त को पॉलिटेक्निक चौराहे पर चार लड़कों को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-25 फ्लाईओवर के नीचे आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का माल और नकदी बरामद हुई। बरामद मोटरसाइकिल भी घटनाओं में प्रयुक्त बताई गई है।बरामदगी के आधार पर मुकदमों में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं। पुलिस ने पुष्टि की है कि चारों आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें नियमानुसार संरक्षण में लिया गया है और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उनके आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों और जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की हुई पिस्टल और नकद रकम बेचकर अपने काम को अंजाम देने की योजना बनाई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया, जिससे आगे संभावित अपराध को रोका जा सका। इस कार्रवाई में व0उ0नि0 सफातउल्लाह खाँ, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 राहुल द्विवेदी, उ0नि0 राजमणि यादव, अभिषेक पाण्डेय, 30नि0 शिवशंकर, 30नि0 गौरीशंकर, उ0नि0 प्रमोद चौधरी, उ0नि0 प्रमोद विश्वकर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।यह कार्रवाई गाजीपुर पुलिस की त्वरित और कुशल कार्यशैली का उदाहरण है, जिससे इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.