
बाघिन को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गोरखपुर प्राणि उद्यान बंद, 15 जून से बंद हो जाएंगे दुधवा नैशनल सेंचुरी।
बाघिन को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गोरखपुर प्राणि उद्यान बंद, 15 जून से बंद हो जाएंगे दुधवा नैशनल सेंचुरी
Gorakhpur zoo closed: कानपुर जू के बाद गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। एक बाघिन को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गोरखपुर जू को बंद कर दिया गया है।
कानपुर प्राणि उद्यान के बाद गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में भी बाघिन को एविएंजा फ्लू की पुष्टि हो गई है। इसके बाद गोरखपुर और कानपुर प्राणि उद्यान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रधान मुख्य संरक्षक वन्य जीव अनुराधा वेमुरी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसके पहले प्रदेश के कई जिलों के जू बीते दिनों बंद रहे थे।
