diwali horizontal

गुडम्बा पुलिस ने नफर वांछित अभियुक्त मो. आसिफ को गिरफ्तार किया

0 50

गुडम्बा पुलिस ने नफर वांछित अभियुक्त मो. आसिफ को गिरफ्तार किया

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, जोन-पूर्वी के थाना गुडम्बा ने मो. आसिफ (27 वर्ष), पुत्र स्व. शाकीर अली, निवासी विवेकानंद पुरम कल्याणपुर पश्चिम, को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को KGMU ट्रामा सेंटर से उपचार के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।यह गिरफ्तारी 16 सितंबर 2025 को विवेकानंद पुरम में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना के संबंध में हुई है। इस घटना में प्रथम पक्ष के आसिफ गाजी और द्वितीय पक्ष के आसिफ अली घायल हो गए थे। विवाद रूपये के लेन-देन के कारण हुआ था। घटना के बाद प्रथम पक्ष के वादी यासीन पुत्र स्व. शाकीर अली और द्वितीय पक्ष के वादी आरिफ अली द्वारा थाना गुडम्बा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे।गिरफ्तार किए गए मो. आसिफ पर आरोप है कि उसने वादी मुकदमा के भाई को जान से मारने की नियत से अपने पिस्टल से फायरिंग की थी, जिससे वादी का भाई घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 383/2025, धारा 109(1)/125/3(5) BNS, थाना गुडम्बा लखनऊ के तहत कार्यवाही चल रही है।थाना गुडम्बा की पुलिस टीम, जिसमें SHO प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 अर्पित गुप्ता, उ0नि0 कृपा राम यादव, का0 रितेश यादव और का0 भारत शामिल थे, ने इस गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.