
लखनऊ में गर्मी ने कहर बरपाना किया शुरू।
Lucknow Extreme Heat; मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में सोमवार को लू के थपेड़े चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 9 से 11 जून के बीच प्रदेश के विंध्य क्षेत्र, दक्षिणी हिस्सों, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, बुंदेलखंड क्षेत्र और आगरा व आसपास के जिलों में लू चलने की आशंका जताई है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और झांसी में दोपहर बाद का तापमान 44 डिग्री के पार चला गया। वहीं लगभग 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार से रूखी और गर्म पछुआ हवाओं के जोर से अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 9 से 11 जून के बीच विंध्य, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में लू के थपेड़े चलने का पूर्वानुमान है। 11 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा का रुख पछुआ से पूर्वा हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर दोबारा देखने को मिलेगा।
– इन जिलों में लू की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।