
सीतापुर: सीतापुर जनपद के विकास खण्ड हरगांव अन्तर्गत एक विद्यालय में पहुंचकर हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष ने छात्रों के बीच उनके पढ़ाई में सहयोगार्थ पेन पेंसिल रबर कटर आदि का वितरण कर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

जानकारी के अनुसार जिले के विकास खण्ड हरगांव अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय छौछिया में पहुंच कर हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष के द्वारा पेन पेंसिल रबर कटर आदि का वितरण कर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही देश की आन बान शान तिरंगा झंडा भी बच्चों को वितरित किए। इस मौके पर अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
इस पुनीत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रत्नेश प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष शशि कांत जिला मंत्री रवि कुमार शुक्ला तथा प्राथमिक विद्यालय छौछिया के अध्यापक पंकज कुमार,वेद प्रकाश,आरती चौधरी व गांव के काफी लोग मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।