diwali horizontal

गर्भवती महिलाओं के लिए मनाया एच पी आर दिवस

0 202

 सरोजनीनगर : सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय  भट नागर व  देखरेख सरोजनी नगर  सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी ड्रा अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा  किया गया ।इस शिविर में क्षेत्र से आए विभिन्न लाभार्थियों को  निशुल्क परामर्श के साथ ही उन्हें औषधियां भी दी गई ।इस मौके पर विशेष प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय भटनागर द्वारा वितरित किए गए।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए एच आर पी दिवस भी मनाया गया ।जिसमे क्षेत्र से तमाम महिलाओं को आवश्यक जांच एवम् उपचार भी दिया गया ।इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिलाओं को  फल वितरित किए और विकलांग बच्चो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।साथ  ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में बन रहे कंप्यूटरीकृत पर्ची काउंटर का भी निरीक्षण  किया ।इस निरीक्षण में कंप्यूटरीकृत मशीन से क्यू आर कोड में पर्ची  भी बन वाई गई ।कार्यक्रम में इस मौके पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय भटनागर ,सी एच सी प्रभारी ड्रा अंशुमान श्रीवास्तव के अलावा ड्रा अशोक कुमार , ड्रा नीरज कुमार ,ड्रा वसीम व मानसिक रोग विशेषज्ञ ड्रा अभय सिंह व पी एस डब्लयू रवी द्विवेदी  सहित कई चिकित्सको के साथ हीअन्य चिकित्सा कर्मियों के अलावा  शिविर में  महिलाए व दिव्यांग मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.